सीकर : मौत से पहले NRI ने रिश्तेदार को किया था मेल:लिखा था- ‘ दिल्ली आपके पास आऊंगा, फिर अमेरिका निकलूंगा’, विदेश से आ रहा परिवार

सीकर : सीकर में कार और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में गुरुवार को NRI सहित 3 लोगों की मौत हो गई थी। NRI का पूरा परिवार अमेरिका में रहता है। हादसे की सूचना पर परिवार भारत आ रहा हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि मौत के केवल 15 मिनट पहले NRI ने अपने दिल्ली रहने वाले मामा ससुर को मेल किया था।

NRI ने मेल में लिखा था कि- ‘मैं एक अगस्त को दिल्ली आपके पास आऊंगा। मेरा ब्रेक फास्ट मत बनाना। वहां से मैं सीधा अमेरिका के लिए निकलूंगा’। मेल शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे का है। वहीं हादसा पौने चार बजे हुआ था।

मृतक रिकी के माम ससुर फतेहपुर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली
मृतक रिकी के माम ससुर फतेहपुर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली

सड़क हादसे में गई थी जान
फतेहपुर में जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर कार और पिकअप की टक्कर हो गई थी। हादसे में कार सवार NRI रिकी शर्मा पुत्र राजेश शर्मा की मौत हो गई थी। वे मूल रूप से लुधियाना,पंजाब के रहने वाले थे। कार में उनके साथी फारूख (50) पुत्र इस्माइल निवासी लूणकरणसर ने भी मौके पर दम तोड़ दिया था।

एनजीओ का काम कर लौट रहे थे सीकर
हादसे में मृतक दूसरा फारूख NRI को लेकर सीकर से लूणकरणसर लेकर जा रहा था। NRI जब भी राजस्थान आता था, वह ट्रेवल करने के लिए फारूख को ही बुलाता था। फारूख जयपुर में मीटिंग में शामिल होकर NRI को लेकर लूणकरणसर जा रहा था। फारूख भी उसके साथ एनजीओ में जुड़ा हुआ था।

गुरुवार को एक्सीडेंट के बाद कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला
गुरुवार को एक्सीडेंट के बाद कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला

पूरा परिवार अमेरिका में रहता
NRI रिकी शर्मा का पूरा परिवार पिछले 40 साल से अमेरिका में रह रहा है। उनका जन्म भी अमेरिका में ही हुआ था। वे एक सोशल वर्कर थे और एक एडोलसेंट हेल्थ चैंपियन नाम की एनजीओ चलाते थे। उनकी पत्नी एक डॉक्टर है। दोनों की कोई संतान नहीं थी। माता-पिता भी अमेरिका में ही रहते हैं।

हादसे से 15 मिनट पहले किया था ई-मेल
हादसे की सूचना पर NRI के मामा ससुर शुक्रवार को दिल्ली से फतेहपुर पहुंचे। थानाधिकारी ने उन्हें घटना स्थल ले जाकर मौका मुआयना दिखाया। इसके बाद राजकीय धानुका उप जिला हॉस्पिटल में उपखंड अधिकारी दयानंद रुहेल, डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी,सदर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़, शहर पटवारी रवि मीणा, बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुलहरी की मौजूदगी में कार्रवाई कर शव सौंपा गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विकी ने मेल के जरिए दिल्ली आने की जानकारी दी थी। वह दिल्ली में हम से मिलकर अमेरिका जाने वाला था।

एनजीओ के काम से आया था भारत
मामा ससुर ने बताया कि वह एक एनजीओ चलाता था। जिसके काम की वजह से 5 दिन पहले ही भारत आया था। एनजीओ की मीटिंग के काम से लूणकरणसर से जयपुर गया था लेकिन गुरुवार को जयपुर से लूणकरणसर वापस आते समय हादसा हो गया।

मामा ससुर शव लेकर दिल्ली रवाना
पोस्टमार्टम के बाद NRI के रिश्तेदार दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि अमेरिका से परिवार भारत आने के लिए निकल गया है।

3 घायलों को इलाज के बाद छुट्टी
हादसे में घायल समीर (20) पुत्र मनवर निवासी सीकर, सउद (25) पुत्र याकूब निवासी सीकर, शोएब (26) पुत्र शौकत निवासी सीकर को इलाज के बाद गुरुवार शाम छुट्टी दे दी गई थी।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में इटियोस कार में सवार दो दोस्तों फारूख (50) पुत्र इस्माइल निवासी लूणकरणसर, रिकी शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी लुधियाना, पंजाब (NRI) और पिकअप ड्राइवर सीकर के रहने वाले रफीक (54) पुत्र रहमान की मौत हो गई। पिकअप सवार समीर (20) पुत्र मनवर, सउद (25) पुत्र याकूब और शोएब (26) पुत्र शौकत घायल हो गए। तीनों सीकर के रहने वाले हैं।

हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को निकालकर हॉस्पिटल लेकर गए। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। घायलों ने बताया कि हाईवे पर एक होटल के पास पिकअप के पीछे का टायर फट गया और बैलेंस बिगड़ने पर सामने से आ रही कार से भिड़ गई।

पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget