झुंझुनूं-खेतड़ी : खदान में पत्थर गिरने से डंपर चालक की मौत:ग्रामीणों ने दिया धरना, मुआवजे की मांग की

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के धीरजपूरा गांव में गुरुवार शाम को पत्थरों की खदान पर काम कर रहे डंपर चालक पर पत्थर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर डीएसपी हजारीलाल खटाणा और मेहाड़ा थानाधिकारी किरण सिंह यादव जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

कोरखावाली ढाणी तन त्यौंदा निवासी मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई बृजलाल शर्मा (45) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा डंपर चलाता था। धीरजपूरा गांव में मनीष चौधरी ग्रुप खदान में उसका छोटा भाई बृजलाल शर्मा डंपर लेकर आया। जब वह पत्थर भर कर ले जा रहा था तो बरसात होने के कारण पत्थरों से भरा हुआ डंपर ऊपर नही चढ़ा तो वह डंपर से नीचे उतरा। इसी दौरान ऊपर से खदान के पत्थर उस पर गिर गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

डंपर चालक बृजलाल शर्मा की पत्थर गिरने से मौत हो गई।
डंपर चालक बृजलाल शर्मा की पत्थर गिरने से मौत हो गई।

खदान में पत्थर गिरने से डंपर चालक की मौत की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित होकर शव को घटना स्थल से नहीं उठाने दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग करने लगे। डीएसपी और मेहाड़ा थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। वहीं सूचना पर खदान लीज धारक भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की।

मृतक बृजलाल के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बृजलाल अपने पीछे चार बच्चों और पत्नी को छोड़ गया। बडी बेटी सपना मेहाड़ा कॉलेज से बीए फाइनल में, दूसरे नंबर की बेटी निकिता बीए सैकेंड ईयर में, तीसरे नंबर का बेटा रोहित नौकरी की तैयारी कर रहा है। वही छोटा बेटा प्रियांग बारहवी कक्षा में पढाई कर रहा है। बृजलाल डंपर चलाकर अपने परिवार का पालन पौषण कर पा रहा था। पुलिस ने शव को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget