झुंझुनूं-पिलानी : नरहड़ दरगाह क्षेत्र में हटेंगे अतिक्रमण:जायरीनों के लिए सुलभ शौचालय और पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का होगा विस्तार

झुंझुनूं-पिलानी : नरहड़ दरगाह के आसपास अतिक्रमणों और सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्थाई लोक अदालत में दायर एक परिवाद के मामले में एसडीएम ने यहां गठित 11 सदस्यीय कमेटी की बैठक ली। जिसमें दरगाह के विस्तार और सौंदर्यीकरण से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान सड़क के दोनों तरफ 12.5 मीटर तक अतिक्रमण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित कर हटाए जाने का निर्णय लिया गया। अतिक्रमण हटाने से पूर्व अतिक्रमी को सम्बन्धित विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। दरगाह परिसर में भी जिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उन्हें दरगाह कमेटी नोटिस जारी करेगी। जायरीनों के लिए सुलभ शौचालय निर्माण के लिए दरगाह इंतजामिया कमेटी स्थान उपलब्ध करवाएगी तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा।

बैठक में विकास अधिकारी रणसिंह ने अतिक्रमण पर दुकानदारों का पक्ष भी सुना। सभी दुकानदार भी अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई रखने के मुद्दे पर सहमत थे ।

बैठक में संयुक्त कमेटी के सदस्य संजय खेदड़ (नायब तहसीलदार मंड्रेला), जय सिंह गढ़वाल (सरपंच नरहड़), खलील बुडाना (सदर नरहड़ दरगाह), आशीष लाखलान (जेईएन पीडब्ल्यूडी, चिड़ावा), आशीष सिंह (भूअनि, वृत्त नरहड़), सलीमुद्दीन सहायक विकास अधिकारी, पंस चिड़ावा), राकेश कुमार (ग्राम विकास अधिकारी, नरहड़), राहुल शेखावत (पटवारी नरहड़), सुभाष चंद्र भांबू (पटवारी धत्तरवाला), संदीप मीणा (पटवारी बदनगढ़), उस्मान अली (सचिव नरहड़ दरगाह) उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget