झुंझुनूं : ज़िला मुख्यालय पर आज आदमी पार्टी के संगठन को मजबूती देने के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तर के संगठन के सम्बंध में वार्ड नं .1 पदाधिकारियों ने वार्ड वासियो के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यो की चर्चा की। वार्ड के वासिद अली को इस कार्यक्रम में वार्ड सचिव की ज़िम्मेदारी सोपी गयी। पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में झुंझुनूं विधानसभा की प्रमुख समस्याए बिजली, पानी, सड़के, शिक्षा, चिकित्सा एवं भ्रष्टाचार पर पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। वार्ड वासियो ने अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यो पर विश्वास करते हुए इस बार राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
पदाधिकारियों ने बताया कि गहलोत सरकार के महंगाई राहत के मात्र एक दिखावा साबित हुए। आम जनता को राहत कैंपों के अंदर बहुत तकलीफ परेशानियों का सामना करना पड़ा । फ्री बिजली देने के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया गया। झुंझुनूं की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जनता के पैसे को विधायक को राजी करने के लिए शिलान्यास एवं उद्धघाटन के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है। बगैर किसी प्लानिंग के सड़क निर्माण किया जा रहा है जिससे सीवरेज़ के चेंबर सड़क पर खड्डों का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर जिला सचिव प्रवीण कृष्णिया, ट्रेड विंग जिला अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम खान पठान, माइनॉरिटी ज़िलाअध्यक्ष आज़म अली राठौड़, झुन्झुनू ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज़ तगाला, ज़िला मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूनुस रंगरेज़, वार्ड सर्किल इंचार्ज विलास कुमार, वार्ड सचिव आसिफ अली, मुबारिक अली, जावेद, शौकत अली एवं अन्य सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मो.यूनुस रंगरेज़, ज़िला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी झुन्झुनू