झुंझुनूं : उपखण्ड क्षेत्र खेतड़ी में 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार नामाकंन करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा 20 जुलाई को आधार नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। खेतड़ी ब्लॉक प्रोग्रामर घनश्याम सैनी ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चे के साथ में उसके जन्म प्रमाण पत्र के साथ आकर उनके आधार नामांकन का निःशुल्क लाभ उठा सकते है। साथ ही आधार में मोबाईल नम्बर भी बदलवा या जुडवा सकते हैंं, जिसका शुल्क 50 रूपये है।
20 जुलाई को खेतड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोठड़ा, पपुरना, चारावास, शिमला, टीबा बसई, लोयल, बाढान की ढाणी में शिविर आयोजित होंगे।