झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी में बुधवार को काफी समय से खाली पड़ी ट्रस्ट की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व डीएसपी को ज्ञापन देकर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की भी की है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि नानूवाली बावड़ी में पास बिरला सांस्कृतिक ट्रस्ट की जमीन पिछले काफी समय से खाली पड़ी हुई है, जिसको बिरला सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से 1975 में खरीद की गई थी। इस दौरान सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से ग्रामीणों के सहयोग कर क्षेत्र को डेवलपमेंट करने के लिए इस जमीन को खरीद किया गया था, लेकिन पिछले कुछ समय से जमीन की कीमत अधिक होने के कारण भू माफियाओं की नजर पड़ी हुई है।
भूमि को लेकर 16 जुलाई की शाम को बंधा की ढाणी निवासी रामअवतार गुर्जर, अमरचद व 15-20 अन्य लोग आए और जेसीबी चला कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर विरोध किया तो उक्त लोगों ने गांव के लोगों को धमकी दी। भू माफियाओं द्वारा बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा करने व धमकी देने की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और काफी समय से विवादित भूमि पर कब्जा नहीं करने देने को लेकर स्टेट हाईवे के पास धरना शुरू कर दिया।
सरपंच रमेश कुमार सैनी ने बताया कि गांव की यह जमीन करीब 16 बीघा भूमि है। विवादित जमीन को लेकर एसडीएम व डीएसपी को अवगत करवाया गया है। यदि इस दौरान कोई भी भूमाफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करेगा तो ग्रामीणों की ओर से पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीणों ने जबरन भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को पाबंद करने की मांग भी की है। इस मौके पर सरपंच रमेश सैनी, बलवीर सैनी, रूड़ाराम सैनी, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार, अशोक सैनी, बंशीधर अधाणा, जय सिंह, भागुराम, हीरालाल, विक्रम गुर्जर, लालाराम, बुधराम, जगदीश प्रसाद, मालाराम, रामवतार, ओमप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।