झुंझुनूं : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने एवं अवैध, नकली मदिरा, अवैध हथियार, नकदी एवं गुण्डा तत्वों पर रोकथाम के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल की अध्यक्षता में संबधित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे इस संबंध में अभी से कार्य व्यवस्था प्रारम्भ कर देवें और उसे सख्ती से लागू करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समय – समय पर चैकिंग अभियान को भी सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राज्य सरकार के आदेशों के तहत रात 8 बजे बाद होने वाली शराब की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।