झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के घरड़ाना खुर्द की सरकारी स्कूल में पर्यावरण जागरूकता अभियान:बच्चों को मोबाइल और नशे से दूरी के लिए प्रेरित किया, हरित क्रांति में भागीदारी का आह्वान

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के घरड़ाना खुर्द की महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में सोमवार को यूथ एंड इको क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान इस्माइलपुर, विशिष्ट अतिथि जयसिंह झाझडिया थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। शिक्षाविद विजयपाल सिंह राव ने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना बहुत जरूरी है। वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, नशे से दूर रहने और मोबाइल के ज्यादा उपयोग से बचने के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को प्रेरित किया।

इस दौरान ग्रामीणों से वृक्षों की रक्षा के लिए खेजड़ली गांव की इमरती देवी से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्रा तनु कुमारी ने गले में ऑक्सीजन सिलेंडर डालकर डेमो से लोगों को जागरूक किया। वहीं वृक्षारोपण के लिए स्कूल को 11 सौ पौधे उपलब्ध कराने पर स्कूल स्टाफ की ओर से सत्यवीर सिंह राव को पर्यावरण मित्र का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विजयपाल सिंह राव, ईश्वर सिंह राव, हनुमान मेघवाल, निहाल सिंह राव, विजय सिंह, गौरव सिंह, सुमन सिंह, ज्योति राव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

23°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark