झुंझुनूं : उदावास सरपंच पति गिरफ्तार:अवैध शराब के साथ पकड़ा, 96 पव्वे जब्त, अवैध शराब के 9 मामले पहले से दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे 96 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद किए है। साथ ही एक कैम्पर गाडी को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी महावीर सिंह पुत्र रामधन की पत्नी वर्तमान में उदावास गांव की सरपंच है। आरोपी कई वर्षो से अवैध शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है।

उदावास सरपंच पति गिरफ्तार
उदावास सरपंच पति गिरफ्तार

थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाकरा गांव से कैंपर में अवैध देशी लेकर आ रहा है। जो किसी को अवैध रूप से बेचने जा रहा है। सूचना पर टीम का गठन कर बाकरा -उदावास रोड़ पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कैंपर आते हुए दिखाई दी। जिसे रूकवाकर गाड़ी की तलाशी ली तो एक कट्टे में देशी शराब भरी हुई मिली। जिसके बाद शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया।

पूर्व में 9 मामले दर्ज

आरोपी कई सालों से अवैध शराब के धंधे जुडा है। पूर्व में झुंझुनूं, सिंघाना, लक्ष्मणनगढ़ (सीकर) में 9 मामले दर्ज है। जिसमें अवैध शराब, धोखाधड़ी, मारपीट सहित अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget