मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी है। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ 30000 विद्यार्थियों को मिलेगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त होगी। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के प्रथम चरण के आवेदन 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक भरे गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक रखी गई है। प्रथम चरण की मेरिट में वंचित रहे अभ्यर्थियों को वापस आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
राजस्थान के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इसमें पदों की संख्या 30,000 होने से अधिक संख्या में उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से आर्थिक रुप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध होंगे। वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है। राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना 2021 में कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जुलाई 2023 तक रखी गई है।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ सिविल सेवा परीक्षा, आरएएस एग्जाम, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट, कॉन्स्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षा सहित विभिन्न भर्तियों में मिलेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग की पे मैट्रिक्स लेवल 10 या इससे ऊपर की परीक्षाएं एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 जैसे ऊपर की परीक्षा के लिए लाभ दिया जाएगा। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है और ऐसे आवेदक जिनके माता-पिता लेवल 11 तक का वेतन ले रहे हैं। यह सभी अभ्यर्थी इस योजना के लिए आवेदन के योग्य हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए योग्यता इस प्रकार रखी गई है-
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- वे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कर्मी के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं। वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार का सदस्य होना चाहिए।
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
- अभ्यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं-
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
- अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र की प्रति।
- मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी।
- शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट या प्रमाण पत्र की प्रति।
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने या शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की प्रति।
- शपथ पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को आवास और भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में 40000 रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। बस शर्त है कि उन्हें इस कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर में इस कोचिंग के लिए आकर रहना पड़ रहा हो। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, Minority, ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है अथवा जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, को दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के तहत अभ्यर्थियों का चयन 10वीं या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमें प्रत्येक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक लक्ष्य के अनुसार विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना में लाभान्वित हों में न्यूनतम 50% छात्राएं होंगी। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एमबीसी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालन किया जाएगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए सीटों की संख्या इस प्रकार रखी गई है-
Exam name | Total seats |
IAS | 600 |
RAS | 1500 |
एसआई और समकक्ष | 2400 |
कांस्टेबल परीक्षा | 2400 |
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष | 3600 |
क्लैट परीक्षा | 2100 |
REET | 4500 |
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा | 12000 |
CAFC | 300 |
CSEET | 300 |
CMFAC | 300 |
Total | 30000 |
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस नीचे दी गई है। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है।
- जिन अभ्यर्थियों की एसएसओ आईडी नहीं है वह रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपनी एसएसओ आईडी बना सकते हैं।
- एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद आपको SJMS SMS एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इस स्कीम में अनुप्रति कोचिंग इसकी और लॉगिन टाइप में स्टूडेंट का चयन करना है।
- इसके बाद आप Applicant Profile पर क्लिक करेंगे और इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरेंगे।
- इसमें आप मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे।
- इसके बाद Applicant Details में अनुप्रति कोचिंग स्कीम के आगे अप्लाई फॉर स्किन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद अपने एग्जाम और इंस्टिट्यूट या कोचिंग का चयन करेंगे। इसके बाद संबंधित एग्जाम के डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे।
- आवेदन फाइनल सबमिट करने के बाद आपको Application List ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आप अप्लाई कैंट स्टेटस पर क्लिक करके अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकते हैं।