झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : मानोता नदी में शराब ठेके पर व केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी इनामी बदमाश को करीब 20 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस की ओर से इनाम भी घोषित कर रखा था।
थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि मानोता निवासी खेतड़ीनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा गुर्जर व यादराम मेघवाल ने दो तीन अन्य साथियों के साथ 23 जून की रात शराब ठेके के अंदर घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए थे। जाते समय ठेके के बाहर खड़ी कैंपर गाड़ी व केसीसी आवासीय क्वार्टर में खड़ी स्कॉर्पियो पर फायरिंग की थी। इस संबंध में अमीलाल गुर्जर ने दो नामजद सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पर 15 हजार रुपए व यादराम पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र शीशराम गुर्जर झुंझुनूं आया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा ने पुलिस को देख कर छत से कूद कर भागने का प्रयास किया। इससे उसके पांव में चोट लग गई। लेकिन उसे घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इसी प्रकार यादराम पुत्र हेमराज मेघवाल को सिंघाना बाईपास सर्किल से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा खेतड़ीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ खेतड़ी नगर, पाटन, खेतड़ी, पचेरी कलां में आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूट के करीब 11 मामले दर्ज हैं। टीम में थानाधिकारी अजय सिंह, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई राजेंद्र सिंह, एचसी राजेश, वीरेंद्र सिंह, साइबर सेल के दिनेश कुमार, मोहन भूरिया, कांस्टेबल जितेंद्र, राजेश, अरविंद, रघुवीर, बुलेश, प्रवीण कुमार, संदीप, सुरेश, नेमीचंद, चंद्रपाल, सुरेश आदि शामिल थे।
एक और वारदात को अंजाम देने वाले थे आरोपी : फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान अहम खुलासे किए हैं। पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि यदि पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो वे जल्द ही एक और वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।