झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के आवासीय क्वार्टर में बुजुर्ग दंपती की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा करने का मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि एएसआई राजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार को एएसआई राजेंद्र सिंह मय जाब्ते के साथ कस्बा गश्त ड्यूटी में थे। इस दौरान गुरुद्वारा के सामने 50-60 लोग इकट्ठे हो रहे थे। जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने दर्शन सिंह और महेंद्र कौर के आरोपियों को गिरफ्तारी के संबंध में ज्ञापन और प्रदर्शन के लिए इकट्ठे होने की बात कही।
इस दौरान करीब 11 बजे उप प्रधान अमर सिंह निवासी झंझारपुर, गुलशन डांगी निवासी हंसास के नेतृत्व में सभी व्यक्ति विरोध प्रदर्शन करते हुए आजाद मार्केट बस स्टैंड से थाने के सामने पहुंचे, जहां स्टेट हाईवे 13 पर बैठ गए और रास्ते को जाम कर दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया और आमजन को आने जाने में परेशानी होने लगी।
पुलिस के अधिकारियों ने जब समझाइश करने का प्रयास किया, तो वो नहीं माने, जिस पर डीएसपी हजारीलाल खटाना, मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल, खेतड़ी थानाधिकारी बनवारीलाल, खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को रोड जाम हटाने के लिए समझाइश की तो अमर सिंह गुर्जर, गुलशन डांगी उग्र हो गए और लोगों को उकसाने लगे।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी देर तक समझाया, लेकिन अमर सिंह, गुलशन डांगी अन्य व्यक्ति स्टेट हाईवे 13 पर बैठकर यातायात को बाधित कर दिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिस पर पुलिस ने दो नामजद और 50- 60 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच खेतड़ी थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह को सौंपी है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।