झुंझुनूं-चिड़ावा(चनाना) : चिड़ावा के चनान में बंदरों से आमजन परेशान:30 से ज्यादा लोगों को किया घायल, जंगल में छोड़ने की मांग

झुंझुनूं-चिड़ावा(चनाना) : चिड़ावा के पास चनाना ग्राम पंचायत में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों से परेशान कस्बे के लोगों ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया। इस दौरान सभी ने नायब तहसीलदार संजय खेदड़ से मिलकर ज्ञापन दिया।

इस दौरान ज्ञापन में बताया कि चनाना कस्बे में बड़ी संख्या में बंदर हैं, जो लोगों को परेशान करते हैं। लोगों के मोबाइल, पर्स, चश्मे छीन ले जाते है। वहीं घरों में सूखते कपड़े फाड़ देते है। अन्य सामान सामान बिखेर देते है। साथ ही बंदरों ने 30-35 लोगों को घायल कर दिया है।

इस दौरान लोगों ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द इन सभी बंदरों को पकड़कर अन्यत्र जंगल में छुड़वाने की मांग की है। इस दौरान नायब तहसीलदार ने उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर संजय कुमार भार्गव, दलीप, राकेश कुमार, संजेश, नेकराम, सुनील, रतनलाल, मनीष मोदी, अनिरुद्ध सिंह शेखावत, मनीष मोदी, राजू भार्गव, जितेंद्र सोनी, शाहरुख मनियार, वीरेंद्र भार्गव, संदीप शर्मा, रणधीर शर्मा, प्रवीन शर्मा, नोपराम नेहरा, बाबूलाल सोनी, सुभाष कुलहरी, आदित्य, पंकज मित्तल सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।

इनका ये कहना
नायब तहसीलदार संजय खेदड़ ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए पंचायत प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget