जोधपुर : राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में नेता अब अपने क्षेत्र के लोगों को प्रलोभन देने से भी नहीं चूक रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस की एक महिला विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों को बिजली की चोरी करने की खुली छूट दी है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विधायक दिव्या मदेरणा ने दी छूट
दरअसल, राजस्थान के जोधपुर जिले की ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने बयानों से सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उनका एक वीडियो तेजी से से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने क्षेत्र के लोगों को खुलेआम बिजली चोरी करने की छूट दे रही है। वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि जीएसएस में तार डालकर बिजली की चोरी करो।’ उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
◆ राजस्थान : कांग्रेस MLA दिव्या मदेरणा ने अपने क्षेत्र वासियों को दी बिजली चोरी की 'छूट' ◆ कहा – 'GSS में तार डालकर करो बिजली चोरी' , वीडियो हुआ वायरल #DivyaMaderna | #Rajasthan |@DivyaMaderna pic.twitter.com/qkGUbj7oZZ
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 14, 2023
बताया जा रहा है कि धायक दिव्या मदेरणा अपने क्षेत्र के लोगों को उनके विकास कार्यों की जानकारी दे रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने बिजली की समस्या बताई। जिस पर उन्होंने यह बात कही थी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आप लोग बीमार हो जाए तो उप स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है। मैंने जीएसएस दिए मैंने जिसमें अंकुड़िया डालकर दबाकर बिजली चोरी कर लो बाकी देख लेंगे।’
बता दें कि राजस्थान में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अभी से विधायक चुनाव की तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं। दिव्या मदेरणा भी अपने क्षेत्र में सक्रिए नजर आ रही हैं। वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं।