झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गोठ से भैसावता जाने वाले रास्ते पर सोमवार शाम को खेत में जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को चिड़ावा अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गोठ निवासी हवासिंह (32) पुत्र रतिराम मेघवाल घर से गोठ से भैसावता जाने वाली सड़क के पास अपने खेत में जा रहा था। इसी दौरान रायपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक अज्ञात गाड़ी चालक ने सड़क किनारे चल रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में हवासिंह गंभीर घायल हो गया। टक्कर लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायल को चिड़ावा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी दोलतराम मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने गाड़ी चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हवा सिंह मानसिक रूप से परेशान था जिसका काफी समय से उपचार भी चल रहा था। घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई।
गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी दोलराम ने बताया कि मृतक के शव का राजकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। गाड़ी की तलाश के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि हवासिंह अविवाहित था और उसके माता पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। हवासिंह के तीन भाई है।