झुंझुनूं-बुहाना : खेतड़ी- सीकर के बीच रोडवेज बस चलाने पर यात्रियों ने खुशी जताई

झुंझुनूं-बुहाना : सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने शनिवार को नानवास गांव में मिसिंग लिंक रोड का उद्घाटन किया। विधायक पूनिया ने बताया कि 50 लाख की लागत से 3 किलोमीटर मिसिंग लिंक रोड नानवास गांव से नानूवाला मंदिर तक बनाईं गई नवनिर्मित सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तवर, पूर्व उपप्रधान राजपाल सिंह तवर, कुहाड़वास मंडल अध्यक्ष महेंद्र जांगिड़, रमेश भालोठिया, सुनीता देवी, रणवीर सिंह, करतार सिंह, बलवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, सागवान, विनोद कुमार, राजकुमार, जोतराम, रामेश्वरलाल, अनूप कुमार, रामसिंह व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

बाघोली| खेतड़ी-मणकसास-सीकर की 6 दिन से बंद रोडवेज को डिपो मैनेजर ने भास्कर में खेतड़ी आगार की ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों की बंद रोडवेज को पुनः चलाने की मांग को लेकर प्रकाशित समाचार के बाद हरकत में आकर शनिवार को फिर चालू कर दिया। जिससे आम यात्रियों में खुशी की लहर छाई। यह रोडवेज ग्रामीण क्षेत्र में 30 वर्षों से चलती आ रही है जिसमें यात्री भार भी खूब है। इसको अचानक बंद कर देने से ग्रामीण परेशान हो गए थे। ग्रामीणों की बार-बार मांग को अखबार में उठाने पर रोडवेज बस डिपो मैनेजर को पुनः चलाना पड़ा

Web sitesi için Hava Tahmini widget