झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना उपखंड के बड़बर गांव में रविवार को सीसी सड़क और बोरवेल के शिलान्यास किया गया। पूर्व विधायक श्रवण कुमार, प्रधान हरिकृष्ण यादव, बुहाना पूर्व सरपंच रोहिताश्व तंवर थे इस दौरान मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाली चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल आदि क्षेत्रों में सरकार ने कई कदम उठाए हैं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मेघवाल मोहल्ले में साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाली छह सौ मीटर की सीसी सड़क और 9 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बोरवेल का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर अशोक यादव, होशियार गुर्जर, रामचंद्र पंच, रतन सिंह, जयवीर, पंच रामवतार यादव, किरोड़ी गुर्जर, महावीर यादव, महेंद्र यादव, धनपत, महेंद्र नागलिया, मुंशी सिंह, अमित चौधरी, पप्पू गुर्जर, विजयपाल गुरूजी, पवन शर्मा, विनोद शास्त्री, सुनील शर्मा, कोकी शेखावत, उपेन्द्र सिंह, लाला खान, पंच अनिल, सुरेश, सुनित, सुशील, सत्यपाल, सुरेन्द्र, महिपाल यादव, रावत सिंह, टेकचंद गुर्जर, सचिन मिश्रा, हंसराज, गिरवर गुर्जर, योगेन्द्र शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।