जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : प्रधानमंत्राी सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के संबंध में बुधवार को खाद्य एवं प्रसंकरण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीसी भी आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तर पर जिला कलक्टर डाॅ. खुशाल, मंडी सचिव महेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, जिला रिसोर्स पर्सन सीए लोकेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर पात्रा लोगों को लाभान्वित करने का आह्वान किया। मंडी सचिव महेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्राी सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत अचार, मसाला, तेल, जूस, नमकीन, पापड़, बेकरी, दूध उत्पाद, दाल, आटे, मूंगफली उत्पाद, कृषि आधारित उत्पादों का प्रसंस्करण, काजू प्रसंस्करण, बाजरा आधारित उत्पाद, सरसों का तेल, प्याज आधारित उत्पाद, चावल आधारित उत्पाद, आदि का उद्योग या फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार की तरफ से 35 प्रतिशत अनुदान और ऋ़ण दिलाने में सहायता दी जाएगी।
इसी योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक बैंक द्वारा 2 करोड 12 लाख 82 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया है जिस पर 68 लाख 85 हजार रुपए का अनुदान स्वीकृत किया जा चुका है। इस योजना में अधिक जानकारी के लिए कृषि उपज मंडी समिति झुंझुनू, स्टेट हैल्प डेस्क नम्बर 9829026990 एवं जिला रिसोर्स पर्सन सीए लोकेश अग्रवाल से भी संपर्क किया जा सकता है।