जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला परिषद तदर्थ कमेटी बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड अनुसुइया की अध्यक्षता एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
सी.ओ. स्काउट एवं जिला सचिव महेश कालावत ने बताया कि जिला परिषद तदर्थ कमेटी बैठक में सत्र 2022-23 की उपलब्धियों की समीक्षा के साथ-साथ सत्र 2023 के स्थानीय संघवार लक्ष्यों का निर्धारण किया गया। इस अवसर पर अलंकार पुरस्कार, जिला सेटअप हेतु उप नियमों पर आवश्यक चर्चा की गई ।
एडीसी स्काउट डॉ. नवीन ढाका ने गत सत्र का आय व्यय एवं आगामी प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव बूथ पर लगाए जाने हेतु स्काउट गाइड के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया ने युवा महोत्सव पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा महोत्सव को बेहतरीन एवं शानदार तरीके से ब्लॉक स्तर पर मनाया जाना चाहिए, जिससे जिला स्तर पर अधिकाधिक कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए जिले की स्काउट गाइड गतिविधियों में सभी को पूर्ण सहयोग करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से जिले में उच्च स्तर के कार्य किए जा रहे हैं, जो मन को सुकून देने वाला है, साथ ही कहा कि सभी को समन्वित प्रयास करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतू भी विशेष योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि झुंझुनूं जिले की स्काउटिंग राजस्थान में सर्वोत्कृष्ट स्तर की है, यहां पर शिक्षा विभाग का प्रत्येक अधिकारी स्काउट गाइड हेतु भी पूर्ण मनोयोग एवं समर्पण से कार्य करता है, उसी की परिणीति है कि आज झुंझुनूं जिला स्काउटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर पर है ।
इस दौरान मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि अक्टूबर माह में झुंझुनूं जिले में जिला राज्य स्तरीय कब बुलबुल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे राजस्थान प्रदेश के कब बुलबुल अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को स्काउटिंग गाइडिंग के प्रति जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करेंगे
सत्र 2022 23 की उपलब्धियों पर सी ओ गाइड सुभिता महला ने चर्चा की तथा स्थानीय संघ वार लक्ष्यों का निर्धारण प्रहलाद राय जांगिड लीडर ट्रेनर द्वारा किया गया।
अलंकार पुरस्कार हेतु जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामअवतार सबलानिया ने चर्चा की।
जिला सेटअप हेतु नियमों पर सी. ओ. स्काउट महेश कलावत ने प्रकाश डाला तथा जिला कार्यकारिणी हेतु स्थानीय संघ द्वारा प्रस्तावित नामों की सूची पर सहायक लीडर ट्रेनर बाबूलाल गुर्जर ने चर्चा की।
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र कुमार खीचड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा कैलाश चंद शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयपुरवाटी आत्माराम, ए डी सी गंगाधर सिंह, ए सी बी ई ओ झुंझुनूं अशोक कुमार, एस ई सी बी ई ओ अलसीसर सुनीता यादव, प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ नवीन ढाका एसीबीओ पिलानी मनीष चाहर, सेवानिवृत्त सीबीईओ महेंद्र सिंह भालोठिया, सहायक जिला कमिश्नर पिलानी शोभा वर्मा, एडीसी बुहाना अनुकंपा, सचिव जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार चतुर्वेदी बंसीलाल, धर्मपाल सिंह, सत्यपाल कांटीवाल, दशरथ लाल सैनी, रामचंद्र मीणा, मनोज कुमार शर्मा सहित मुकेश यादव, सरोज बिजारणिया, अलका कुमारी, अनीता कटेवा, राजबाला यादव, सुनीता यादव करुणा शर्मा, चंद्रमणि, ओमवती सहित अनेक संभागीयों ने सहभागिता की । आभार प्रकट सीबीईओ अलसीसर राजेन्द्र कुमार ने किया तथा कार्यक्रम संचालन सी ओ स्काउट महेश कलावत ने किया।
महेश कालावत सी.ओ. स्काउट झुंझुनूं