हरियाणा-पंचकूला : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच व इससे संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 सर्किल कमेटी पंचकूला तथा नगर निगम कर्मचारी मंच पंचकूला के पदाधिकारी की एक विशेष बैठक एचएसवीपी सेक्टर 6 के वाटर वर्क्स पंचकूला पर लंच समय के दौरान आयोजित की गई। अध्यक्षता गुरदयालसिंह, जिला प्रधान हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच पंचकूला ने की, और संचालन तरसेम लाल सैनी सर्किल अध्यक्ष हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 पंचकूला ने किया। सभा को संबोधित करते हुए दोनों उपरोक्त पदाधिकारी सहित जैकब मसीही, सर्कल प्रधान पंचकूला एवं राज्य वरिष्ठ प्रधान ने बताया कि, एसबीपी के अधिकारी लंबित मांगों के प्रति अनदेखी और लापरवाही करते आ रहे हैं। जबकि पिछले वर्ष से अब तक तीन बार उच्चाधिकारियों से यूनियन सिस्टम मॉडल की वार्ता हो चुकी है। और उसमें काफी मांगों पर सहमति हो चुकी है परंतु उनको लागू नहीं किया जा रहा।
लंबित मांगों के संदर्भ में यूनियन की राज्य कमेटी ने सोनीपत के अंदर महामहिम राज्यपाल जी को तथा माननीय श्रम रोजगार मंत्री महोदय को भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं। तथा 19 जून 23 को मुख्य प्रशासक तथा नई अधिकारियों को 11 जुलाई को रोज प्रदर्शन और पुतला दहन के नोटिस दिए जा चुके हैं परंतु आप तक हमारी मांगों पर या नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए मजबूर होकर राज्य भर के हुड्डा कर्मचारी 11 जुलाई को सेक्टर 6 मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन करते हुए पूछा अधिकारियों का सामूहिक पुतला दहन करेंगे। उपरोक्त नेताओं ने मांगों बारे बताया कि, आज तक के रेगुलर सफाई कर्मचारियों के सेवा नियम नहीं बनाए गए हैं, एजेंसी वर्कों का लाखों से लेकर करोड़ तक का ईपीएफओएसआई शेयर बकाया है। एचएसवीपी के चीफ विजिलेंस अधिकारी अथवा फैक्ट्री महोदय गुंडागर्दी करने वाले और जान से मारने की धमकी वालों पर तथा पानीपत से कुलदीप जी द्वारा हरी और सुख लाखों के पेड़ काटकर बेचने तथा रिश्वत लेकर गलत प्रमोशन करने आदि पर कोई संज्ञा नहीं ले रहे हैं उनका बचाव कर रहे हैं भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं।
इस प्रकार अन्य बहुत सी मांगे हैं जो कि कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में भेजना उनका पूरा वेतन देना समान काम समान वेतन देने की मांग है लेकिन नहीं दिया जा रहा। मांगों को लेकर 11 जुलाई को रोज प्रदर्शन और पुतले दहन होंगे जिसमें राज्य भर के कर्मचारी भाग लेंगे।
सभा में नगर निगम कर्मचारी मंच पंचकूला के कई नेताओं, रामफल पारखी, धोलाराम, विनोद लोट ने भाग लिया, और बताया कि नगर निगम पंचकूला के मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगल भी तानाशाही और एरियल रवैया पर आमादा हैं पूर्व कमिश्नर तथा हाल कमिश्नर द्वारा मानी गई मांगों को लागू नहीं करते इसलिए मजबूर होकर 10 जुलाई को दोपहर भोजन अवकाश के समय नगर निगम कार्यालय पर भी रोज प्रदर्शन किया जाएगा। यह पूरी नहीं हुई तो 12 जुलाई को नगर निगम के अधिकारियों के भी पुतले दहन किया जाएंगे। उन्होंने दोनों प्रोग्राम में 10 जुलाई तथा 11 जुलाई को सभी कर्मचारियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
आज की रोष सभा में सर्व श्री गुरदयाल सिंह, तरसेम लाल सैनी, जैकब सिंह हरक सिंह, कृष्ण लाल, भूपेंद्र सिंह, धोलाराम, रामफल परखी, सुभाष चंद्र, बाला आदि दर्जनों नेताओं ने भाग लिया।
तरसेम लाल सैनी, सर्कल चेयरमैन पंचकूला ।