झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई में ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान:महिलाओं ने मटके फोड़कर किया प्रदर्शन, चुनावों का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : खेतड़ी के बबाई के ग्रामीणों ने गुरुवार को पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि बबाई के वार्ड 9 व10 के ग्रामीणों के सामने पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। वार्ड वासियों के सामने हो रहे पेयजल संकट को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से ग्रामीणों की समस्या को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों को का परेशानी उठानी पड़ रही है।

चिन्टू शर्मा नें बताया कि पिछले 2 माह से वार्ड वासी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताया जा चुका है। परन्तु आज तक उनकी समस्या को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। पेयजल की समस्या से परेशान वार्ड वासियों की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल 181 पर पर भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन पेयजल की समस्या का स्थाई रूप से समाधान नहीं होने के कारण महिलाओं को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है।

विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की समस्या होने के कारण उन्हें गर्मी के मौसम में पानी लाना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीण टैंकरों से पानी गिरवाने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि जलदाय विभाग व प्रशासन की ओर से पेयजल की समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जीवनराम पंसारी, जितेंन्द्र सांभरिया, प्रवीण मेमाणी, रौनक सांभरिया, अनमोल पंसारी, एडवोकेट उत्सव शर्मा, रोबिन सांभरिया, शारदा सांभरिया, भावना सांभरिया, विद्या सांभरिया, विशाल जांगिड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget