झुंझुनूं-खेतड़ी : छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के टॉप तीन छात्राओं को सम्मानित किया:निशा दनिया पहले स्थान पर रही, प्रशस्ति पत्र और किताब भेंट की

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी विकास समिति की ओर से छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गुरुवार को खेतड़ी के राजोता में समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखावाटी यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव डॉ.संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ.अभिषेक सक्सेना, एचसीएल डीजीएम सुमेर सिंह थे, जबकि अध्यक्षता खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्ष विनोदिनी मेहरड़ा ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पूर्व आईएएस बीएल मेहरड़ा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का युग है। इस युग में कठिन मेहनत करने वाले ही अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए कठिन मेहनत भी करनी चाहिए।

कार्यक्रम में समिति के सचिव डॉ. अमित मेहरड़ा ने कहा कि पहले के समय में खेतड़ी में शिक्षा के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण यहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता था। जिससे पूर्व आईएएस बीएल मेहरड़ा ने आमजन की भावनाओं को समझते हुए खेतड़ी क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर रूप से विस्तार किया और यहां के लोगों को संस्कारवान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी प्रेरणा से आज के समय में खेतड़ी क्षेत्र के युवा तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खेतड़ी विकास समिति अब स्कूली शिक्षा में एक नया आयाम लिखने जा रही है, जिसके तहत युवाओं बेहतर उच्च स्तरीय शिक्षा दी मुहैया करवाई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा पहला स्थान हासिल करने वाली निशा दनिया को 21 हजार रुपए, दूसरा वंशिता को 11 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली अजंली कुमारी को 51 सौ रुपए, प्रशस्ति पत्र, किताब भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ. मोहित सक्सेना, डॉ. सुरेंद्र बैरवा, डॉ. संतोष सैनी, डॉ. बजरंग लाल, डॉ. सुनील कुमार, पन्नालाल, कमलेश दुबे सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget