नई दिल्ली : एआईसीसी में एलडीएम लीडर्स डेवलपमेंट मिशन की राष्ट्रीय लेवल की बैठक का आयोजन आज हुआ:नेशनल को-ऑर्डिनेटर के.सी घुमरिया

नई दिल्ली : अकबर रोड एआईसीसी कार्यालय न्यू दिल्ली में एलडीएम की राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे साहब ने एलडीएम स्कीम के ऐप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एआईसीसी के महासचिव के. सी वेणुगोपाल, ऐआईसीसी के चेयरमैन के. राजू, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय चेयरमैन  शिवाजीराव मोघे, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश सिंह लोटिया, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनीता, कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील बंसल साहब और कई सीनियर कांग्रेस लीडर मौजूद रहे और उन्होंने देशभर से आए हुए नेशनल को-ऑर्डिनेटर एवं ऑल एलडीएम लीडर्स को प्रेरित किया हौसला अफजाई की। उन्होने यह विश्वास दिलाया और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे साहब ने कांग्रेस-जनों को एकजुट रहने और सकारात्मक सोच रखने का संदेश दिया और कहां कि बिना परिश्रम किए अल्लाह और ईश्वर भी मदद नहीं करते है।

उन्होंने कहा कि अपने ऊपर विश्वास रखो और कर्म करो और मेहनत करके कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करो। के.सी वेणुगोपाल महासचिव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विश्वास दिलाया की आगामी पांचों विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है और एक कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक हवा चल रही है। के.राजू साहब ने ऐआईसीसी की मीटिंग मे एलडीएम मिशन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और आने वाले भविष्य में कांग्रेस के लिए उसके फायदे भो गिनाए ।

राजेश लिलोठिया ने एलडीएम मिशन के फायदे गिनवाए। इसके अलावा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सुनील बंसल साहब और अन्य लोगों ने भी देश भर से आए हुए। एलडीएम लीडर्स को और नेशनल को-ऑर्डिनेटरो को संबोधित और प्रेरित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे साहब ने एलडीएम मिशन के ऐप का शुभारंभ किया और एक्सपर्ट द्वारा एडीएम मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि यह कांग्रेस के संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और कांग्रेस के भविष्य के लिए और मजबूती के लिए एक मील का पत्थर और टर्निंग प्वाइंट शाबित होगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget