झुंझुनूं : केवीके में हुई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक:नेपियर घास को बढ़ावा देने पर दिया जोर, खेती संबंधी प्रशिक्षण करवाने की मांग की

झुंझुनूं : आबूसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर 26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। केवीके आबूसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानंद ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने की। उन्होंने जिले में समन्वित कृषि प्रणाली को बढ़ावा देने, उन्नत क्वालिटी के बीज व फलदार पौधे किसानों को उपलब्ध करवाने, जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण में जैविक खेती कर रहे किसानों का भी व्याख्यान करवाने आदि सुझाव दिए।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग शोध संस्थान (अटारी) जोधपुर के निदेशक डॉ. जेपी मिश्रा ने समस्या आधारित कृषक खेत अनुसंधान, प्रशिक्षण में किसानों की पुनरावृत्ति कम कर प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी। कृषि विभाग झुंझुनूं में संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी ने नेपियर घास का पशुपालन में महत्व बताते हुए इसे बढ़ावा देने की बात कही। सहायक निदेशक (उद्यान) विजयपाल कस्वा ने संरक्षित खेती संबंधी प्रशिक्षण करवाने की सलाह दी।

बैठक के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार दो प्राकृतिक खेती से संबंधित प्रसार फोल्डर का विमोचन भी किया गया। बैठक में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के निदेशक डॉ. एसआर ढाका, नाबार्ड के डीडीएम राजेश मीणा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। महिला किसान अनीता ने केवीके में रिक्त पद भरने की मांग की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget