जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी(बड़ाऊ) : ग्राम पंचायत बड़ाऊ में स्वच्छता के लिए जागरुकता किस कद़र बढ़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्रामीणों चप्पल-जूते बाहर ही खोलकर प्रवेश करते हैं। ग्राम पंचायत का स्टाफ भी बिना चप्पल-जूतों के ही अंदर प्रवेश करता है। ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया और ग्राम विकास अधिकारी रामजीलाल महला ने बताया कि इससे कार्यालय में सकारात्मकता का वातावरण भी बना है। ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की कमी है, तो ऐसे में यह व्यवस्था काफी लाभदायक है। पूर्व सरपंच फतेह सिंह बड़ाऊ ने भी बताया कि ग्रामीणों का भी इससे साफ-सफाई के प्रति रूझान बढ़ा है।