झुंझुनूं : बच्चों को नशे से बचाने लागू करें ज्वॉइंट एक्शन प्लान:दवा की दुकानों पर नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे, कलेक्टर बोले-ढिलाई मंजूर नहीं

झुंझुनूं : जिले में संचालित दवा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की आदेश की पालना नहीं होने पर कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर को लताड़ पिलाई और सीएमएचओ को मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। दरअसल कलेक्टर डॉ. खुशाल ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

कार्य के प्रति ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बैठक के दौरान कलेक्टर ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने गत दिनों कलेक्टर डॉ. खुशाल ने जिलेभर में संचालित दवा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि अभी तक भी अधिकांश दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं तो बैठक के दौरान ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सरिता मीणा को लताड़ लगाई। उन्होंने इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को तत्काल केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक बुलाकर जिलेभर में संचालित दवा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करने को कहा।

बच्चों को नशे से बचाने के लिए कलेक्टर डॉ. खुशाल ने र एक ज्वॉइंट एक्शन प्लान को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके तहत तंबाकू उत्पाद जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, नशीली दवाओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखने का प्रावधान है। इसी के चलते मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए थे ताकि शेड्यूल एच और एक्स में शामिल साइकोट्रोपिक दवाएं नाबालिग और बच्चों को नहीं बेची जा सकें। कलेक्टर डॉ. खुशाल ने जिलेभर में राजकीय विद्यालयों में प्रहरी क्लब और चाइल्ड राइट्स क्लब की नियमित बैठक किए जाने के निर्देश दिए।

बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया ने बताया कि प्रहरी क्लब की महीने में कम से कम एक बार बैठक होनी ही चाहिए। डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका ने बताया कि जिले की 550 स्कूलों में प्रहरी क्लब गठित हैं। स्कूलों से 100 मीटर दूरी तक तंबाकू उत्पाद नहीं बिकने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. खुशाल ने कार्य के प्रति ढिलाई बरतने वाले अफसरों को अपने रवैये में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने सख्ती से कहा कि रवैये में सुधार नहीं लाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन के बारे में भी अधिकारियों को पूर्णरूप से तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी काम होने का आश्वासन देने के बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से काम करवाना भी सुनिश्चित करें।

मतदान बूथ सत्यापन में लापरवाही की तो कार्रवाई आगामी चुनावों को देखते हुए मतदान सूची अपडेशन और मतदान बूथों संबंधी रिपोर्ट भी कलेक्टर डॉ. खुशाल ने बैठक के दौरान ली। उन्होंने मतदाता बूथ सत्यापन के मामले में ढिलाई बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका को दिए। मंडावा क्षेत्र में पेयजल लाइन डालने के दौरान तोड़ी गई सड़क की मरम्मत नहीं करने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया। राजकीय कार्यालयों में मरम्मत और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रिपोर्ट भी मांगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget