जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने आज एसएस मोदी विद्या विहार स्कूल में डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर अलग-अलग सत्र में दो कार्यक्रम रखकर बड़े पैमाने पर डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं अधिवक्ताओं को सम्मानित किया ।
प्रथम सत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं सीएस के सम्मान हेतु आयोजित समारोह के मंच पर बतौर अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संस्था झुंझुनूं के अध्यक्ष बिरजू सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश कुल्हरी, शिवहरि प्रसाद, सुशील जोशी, पवन केडिया उपस्थित थे। द्वितीय सत्र में आयोजित डॉक्टर्स एवं आरटीएच योद्धाओं के सम्मान समारोह के मुख्य सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह मील थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक एसएन शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर डॉ रामकृष्ण सुमन, पूर्व विधायक डॉ मूल सिंह शेखावत, डॉ. लालचंद ढाका, डॉ. हनुमान सिंह शेखावत, डॉ कमलचंद सैनी उपस्थित थे। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस समारोह में अतिथि सम्मान के बाद बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिवक्ता डॉक्टर्स एवं आरटीएस योद्धाओं का एक-एक करके सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ वीरेंद्र सिंह मील ने डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा का पेशा एक सजग प्रहरी का पेशा है, जिसे हर पल समाज की तंदुरुस्ती के लिए जागते रहना है।
अपने संबोधन में वरिष्ठ अधिवक्ता बिरजू सिंह शेखावत ने चार्टर्ड अकाउंटेंट डे की बधाई देते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति को न्याय देना वकालत का प्रथम धर्म है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि सामाजिक सरोकार के इन कार्यों को करते उन्हें अपार सुखानुभूति का अनुभव होता है । उन्होंने सामाजिक सेवा को नेतृत्व का प्रथम दायित्व बताते हुए समाज के समग्र विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की । कार्यक्रम का संचालन आत्माराम जांगिड़ एवं राजकुमार मोरवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ जगदेव, डॉ इंदिरा, सीए मनीष अग्रवाल, पार्षद प्रमोद जानू, प्रमोद बुडानिया, वरिष्ठ सीए महेंद्र धनकड़, मनु धनकड़, अर्जुन महला, सत्यदेव दड़िया, डॉ संतोष ढाका, अजय ढाका, डॉ नत्थू सिंह शेखावत, डॉ अनिल महलावत, डॉ हरलाल नेहरा, डॉ रजनीश माथुर, रामनिवास सोनी, डॉ संजय फांडी, डॉ नरेंद्र स्योरण, डॉ जितेंद्र भांभू, सुरेंद्र भाम्बू, एडवोकेट विजयपाल रेप्सवाल, रोहित, उम्मेदराज सैनी, डॉ कुंदन सिंह मील, डॉ अशोक राव सहित दोनों सत्रों में बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, डॉक्टर एवं आरटीएच योद्धा व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।