हरियाणा : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को हरियाणा की अंबाला एसटीएफ और यूपी पुलिस ने काबू कर लिया। इससे पहले आरोपियों की सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस ने एसटीएफ अंबाला की मदद ली थी। संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शहजादपुर ढाबे से काबू किया गया। वहीं इस दौरान आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। धरे गए चारों आरोपियों को सहारनपुर पुलिस अपने साथ ले गई।
अंबाला एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र ने बताया कि सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि भीम आर्मी के प्रमुख पर फायरिंग करने के आरोपी अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। इसके बाद सहारनपुर पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की। साथ ही उन्हें शहजादपुर के एक ढाबे से काबू कर लिया।
धरे गए आरोपियों की पहचान देवबंद के गांव रणखंडी निवासी लवीश, विकास, प्रशांत के रूप में हुई है, जबकि चौथा आरोपी विकास करनाल का निवासी बताया जा रहा है। विदित हो कि बीते बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर देवबंद में कुछ युवकों ने 4-5 राउंड फायरिंग की थी।
हमले में एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकल गई थी। उन्हें जिला अस्पताल में दो दिन भर्ती रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में चंद्रशेखर के भाई की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले की साजिश रोहतक में रची गई थी।