झुंझुनूं : पोर्टल पर बुकिंग कर ऑनलाइन खरीद सकेंगे पसंदीदा पौधे:वन विभाग प्रदेश में इस मानसून 5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराएगा, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

झुंझुनूं : इस मानसून सीजन में अगर आप अपने घर, खेत या बाड़े में पौधे लगाने चाहते हैं तो पौधे पसंद करने के लिए आपको वन विभाग की नर्सरी तक जाने की जरूरत नहीं है। अब आप आम चीजें खरीदने की तरह ही ऑनलाइन यह पता लगा सकेंगे कि कौनसी नर्सरी में किस प्रजाति के कितने पौधे उपलब्ध हैं। इसके बाद आप इनकी ऑनलाइन ही बुकिंग भी करवा सकते हैं और बाद में संबंधित नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार की फ्लैगशिप स्कीम ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन राजस्थान के तहत पौधों की आमजन तक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। वन विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https://fmdss.forest .rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर फॉरेस्ट नर्सरी आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद बाई प्लांट्स पर क्लिक करें। फिर नर्सरी एवं पौधे की प्रजाति का चयन करें। नर्सरी के अनुसार पौधों की प्रजाति के चयन के लिए सर्च बटन क्लिक कर पता लगा सकते हैं।

उपलब्धता अनुसार पौधों की संख्या बताएं और कार्ट की मात्रा अंकित करने के लिए एड बटन क्लिक करें। फिर आगे की प्रक्रिया अपनाएं। इस तरह पोर्टल से अपनी पसंद के पौधे बुक कर सकते हैं और पौधों की दर के अनुसार राशि का भुगतान कर सकते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget