झुंझुनूं : झुंझुनूं डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल को डिप्टी डायरेक्टर के रूप में पदोन्नति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) के पद पर कार्यरत डॉ भंवर लाल को सरकार ने डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। शासन सयुक्त सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सेवाये, राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राज्य में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को उनकी सन्तोषजनक सेवा को मध्यनजर डी.ए.सी.पी. स्कीम के अन्तर्गत 01अप्रेल 2021 से उप निदेषक के पद पर एतद् द्वारा पदोन्नति प्रदान की है।

डॉ0 भंवरलाल की इस पदोन्नति पर झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ0 राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डॉ0 छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह सहित अन्य चिकित्सको ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

7°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark