झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के राजकीय जयसिंह स्कूल में मंगलवार को मुख्यमंत्री गांधी विचारधारा के तहत शांति और अहिंसा गांधी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोकुल चंद सैनी, लीलाधर सैनी थे। जबकि अध्यक्षता मुरारीलाल ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे गांधी दर्शन कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को जागरूक करने के लिए गांधी विचारधारा और शांति अहिंसा गांधी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गांधीजी के आदर्शों के प्रति जागरूक करना है। मोहनदास करमचंद गांधी ने देश को आजाद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार चिकित्सा, शिक्षा, बिजली सहित आमजन की अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने गांधीजी के जीवन का व्याख्यान करते हुए उनके आदर्शो को अपनाकर अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर रामगोपाल, पूर्व सरपंच फतेहसिंह, गफार खान, शिशुपाल, ईओ सुरेश वर्मा, एसडीएम जयसिंह चौधरी, रामनारायण झा, श्याम लाल मिश्र, मुकेश सैनी, अमित सैनी, मोहित सक्सेना, रमाकांत वर्मा, प्रधानाचार्य जलेसिंह, दीपेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।