झुंझुनूं : बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए सत्र 23/24 के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन लिए जाने शुरू कर दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में स्थित बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी आइडियों को ई एमआईएएस पोर्टल पर 31 अगस्त तक आन लाइन नॉमिनेट कराने के निर्देश दिए है।
इस बार भी जिले से अधिकाधिक आइडिया नॉमिनेट कराने के लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
इंस्पायर अवार्ड के तहत चयनित होने वाले हर आइडिया को 10 हजार रुपए अपने उस आइडिया का मॉडल तैयार करने के लिए आन लाइन बाल वैज्ञानिक के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
ये मॉडल जिला स्तर पर प्रदर्शित होते हैं। इनमें से 10 फीसदी श्रेष्ठ आइडिया के मॉडल राज्य स्तर पर तथा 10 फीसदी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित आइडिया राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किए जाते हैं। इनमें से श्रेष्ठ बाल वैज्ञानिकों को जापान भेजा जाता है।
इसके अलावा श्रेष्ठ आइडियों को कॉपीराईट दिलाकर उन्हें अपना स्टार्ट अप शुरू करने के अवसर प्रदान दिया जाता है।