झुंझुनूं-खेतड़ी : दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:हमला और फायरिंग करने के मामले में था फरार, 16 मामले दर्ज है आरोपी के खिलाफ

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने गुरुवार देर शाम को जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी श्याम सिंह की ओर से एक सप्ताह पहले दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि 16 मार्च को बंधा की ढाणी निवासी धनपत सिंह उर्फ सोनू सिंह ने रिपोर्ट दी कि 15 मार्च की रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्त जितेंद्र, अशोक को पपूरना गाड़ी से छोड़ कर वापस अपने गांव आ रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव के पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही गाड़ी में सवार संजय गुर्जर उर्फ बच्चियां, कुलदीप, गजेंद्र सिंह, निखिलेश गुर्जर आए ओर उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। इस दौरान गजेंद्र व कुलदीप ने गाड़ी से बैठे ही बंदूक से फायर किया तो वह बाल-बाल बच गया।

आरोपी निखिलेश ने उसकी गाड़ी से तीन हजार रुपए निकाल लिए और जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग रहा था। जिस पर एसपी श्याम सिंह ने झुंझुनू जिले में ज्वाइन करते ही जिले के हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड खंगाला और उन पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर तुरंत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर गठित टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बदमाश संजय उर्फ बचिया पुत्र गजेंद्र सिंह बंधा की ढाणी तन पपुरना हरड़िया के पास आया हुआ है‌ जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि संजय उर्फ बचिया खेतड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ खेतड़ी व खेतड़ी नगर थानों में आर्म्स एक्ट, लूट, मारपीट, जानलेवा हमला करने के 16 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानलेवा हमले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, एएसआई देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार मोडसरा, राजवीर शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget