झुंझुनूं-खेतड़ी(नोरंगपुरा) : खेलों के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावना, ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराना नेताओं की जिम्मेवारी- मनोज घुमरिया।

झुंझुनूं-खेतड़ी(नोरंगपुरा) : ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं बशर्ते उन्हें तराशने के लिए अच्छे खेल मैदान और मंच की आवश्यकता है तपती धूप में गांव के उबड़ खाबड़ खेल मैदानों में खेल कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेता उन्हें अच्छे प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था कर दें तो देश दुनिया में खेतड़ी का नाम ऊंचा कर सकते हैं। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और मार्गदर्शन देते हुए खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानों में विभिन्न खेलों को आगे बढ़ाने वाले समाजसेवी बसपा नेता मनोज घुमरिया ने नौरंगपुरा ग्राम पंचायत के बलवाड़ा जोहड़ मैं आयोजित 15 दिवसीय बलवाड़ा प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जेतपुरा व राणासर की टीम के बीच खेला गया प्रथम पारी में जेतपुरा ने 105 रन बनाकर राणासर की टीम को लक्ष्य रखा। वही जेतपुरा की टीम ने फील्डिंग करते हुए राणासर की टीम को 74 रन पर समेट हुए 31 रन से विजेता टीम जेतपुरा को।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया ने अपनी और से विजेता टीम को 21000 व ट्रॉफी भेंट की उपविजेता टीम को 11000 ट्राॅफी भेंट की मैन ऑफ द सीरीज दलेलपुरा के खिलाड़ी को ट्रॉफी व 1100 रूपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन कराने वाले सभी रेफरी को ₹500 व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच हनुमान सिंह जाखड़ ने की विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र फौजी, गोपाल घुमरिया मंचासीन अतिथि थे।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा रूडाराम महरिया , मोहर सिंह मांड्या मानसिंह महरिया छोटू लाल हवा सिंह महरिया बनवारी लाल बड़सरा, जगमाल बड़सरा अमरपाल बडसरा, रामसिंह जाखड़, राजेंद्र जाखड़, नरेश सैनी कांकरिया, बल्लाराम बोराण मनीराम थानेदार, मनीराम कालोटा, वीर सिंह मनीराम का लोटा डूडाराम बोरान सुमेर सिंह जाखड़ रामावतार मोखरिया, मालाराम छिलर, डॉ दिनेश बिजारणिया नंदराम चौधरी काकरिया श्रवण सैनी काकरिया धमेरसिंह चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने सेफ्रागुवार से खेल मैदान तक विशाल बाइक रैली के रूप में मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया को बागवानी करके लेकर आए जहां महिलाओं ने स्वागत कर शिव मंदिर के अधूरे कार्य को पूरा कराने की बात रखी मनोज घुमरिया ने चुनाव के बाद पूरा करवाने का आश्वासन दिया वही ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान पर ट्रैक बनाने की मांग को जल्द ही पूरा कराने की घोषणा की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget