जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : 9वां अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां सैंकड़ों लोगों ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल के नेतृत्व में योग किया। डॉ खुशाल ने इस मौके पर योग का महत्व बताते हुए योग को नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस दौरान लोगों को योग करने की शपथ दिलवाई गई। वहीं स्वीप के तहत निष्पक्ष मतदान की भी शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान दादूद्वारा बगड़ के महाराज अर्जुनदास, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, एसीईओ रामनिवास चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां, जिला युवा अधिकारी मधु यादव आदि ने भी योग कर लोगों को प्रेरित किया। योग प्रशिक्षक पवन सैनी ने लोगों को योग करवाया। संचालन आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने किया।