झुंझुनूं : वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत सैकड़ो पौधे लगाये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जीनियस पब्लिक शिक्षण संस्थान बलारां परिसर में अलायन्स क्लब नवलगढ़ ईन्द्र व भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में रिमझिम बारिष में वृक्षारोपण किया गया। डॉ जांगिड ने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर इस स्कूल परिसर में गंगाधर सुण्डा के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया है आज वे सभी पौधे पेड़ बन गये है। खूबसूरत हरियाली पर्यावरण सुरक्षा मे सहायक हो रही है। आपने बताया कि इस सप्ताह क्लब द्वारा डॉ जांगिड कृषि फार्म व डूण्डलोद के आसपास काफी वृक्ष लगाये है और सूबेदार रमेश्वर ख्यालिया की स्मृति में पूर्व सैनिकों व अतिथियों को पौधे बांटे और उनका वृक्षारोपण का संदेश भी दिया। ज्ञात रहे धरती को गर्म होने से बचाने तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण में हमारे क्लब वर्षो से यह कार्य कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है।

इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल, पूर्व प्रांतपाल वृक्षमित्र गंगाधर सिंह सुण्डा, पूर्व प्रांतपाल शीशराम डूडी, जनार्दन घोडेला, सुरेन्द्र ख्यालिया, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़, सीताराम घोड़ेला, अब्बास बारूदगर, शिक्षामंत्री के चाचा भागीरथमल डोटासरा, स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, रामावतार सबलानिया, मोजीराम, दशरथ लाल सैनी, राधेष्याम खारिया, रूकमानंद खत्री व फूलचंद सैनी, भंवरलाल भास्कर, बाबूलाल नायक आदि विषिष्ट जन उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget