जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं समर कैंप समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अनिल गौड़ ने समस्त विद्यालय स्टाफ को योग क्रियाएं करवाई एवं योग के लाभ के बारे में बताया । समर कैंप समापन समारोह के मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर एवं लेखक हुक्मीचंद लांबीवाला थे। मुख्य अतिथि के विद्यालय पधारने पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई द्वारा माल्यार्पण कर एवं सरस्वती प्रतिमा भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने संबोधित करते हुए कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है इसलिए प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर कम से कम 30 मिनट तक हमें योग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। योग साधना का मार्ग तो है ही नियमित योग से शरीर में ताजगी बनी रहती है। समर कैंप के बारे में बताते हुए श्रीमान सचिव महोदय ने बताया कि 5 जून से 20 जून तक चले इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तनाव मुक्त बनाना तथा गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करना है। विद्यालय निदेशक डॉ. अंशु लीला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में 15 दिन का समर कैंप का आयोजन किया गया । इस समर कैंप में कंप्यूटर , डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट , मेहंदी , किड्स एक्टिविटी, गेम एवं स्पोकन क्लासेस आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस कैंप में 97 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।
विद्यालय द्वारा ऐसे कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अंतर्निहित प्रतिभाओं को उभारना होता है अतः ऐसे कार्यक्रमों में बच्चों को हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास संभव हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों ने एक से एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए । आर्ट एंड क्राफ्ट , मेहंदी एवं किड्स एक्टिविटी के दौरान बनाई गई कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए विद्यालय निदेशक डॉ. अंशु लीला ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन पायल शर्मा ने किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।