सीकर : हेरिटेज लुक में नजर आएगा सीकर का जाट बाजार सर्किल

सीकर : सीकर के जाट बाजार के नए सर्किल का आज शुभारंभ कर दिया गया। शहर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खां की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस मौके पर तेजा सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया,सचिन पिलानिया, सांवरमल मुवाल,तनसुख ओला, समाजसेवी विकास शर्मा सहित नगर परिषद के कई पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे।

सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि पहले सीकर के कल्याण सर्किल को जयपुर की पांच बत्ती की तर्ज पर रेनोवेट किया गया। जिसके बाद अब जाट बाजार सर्किल को रेनोवेट किया गया है। साथ ही डिपो तिराहे पर आपणो सीकर सेल्फी पाइंट भी बनाया गया है। सभापति ने बताया कि अब फिलहाल फतेहपुरी गेट को हैरिटेज थीम पर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा अब शहर के अन्य मुख्य चौराहों को भी अलग-अलग थीम पर रिनोवेट किया जाएगा।

सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ करते हुए।
सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ करते हुए।

शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि जाट बाजार सर्किल सीकर का ऐतिहासिक सर्किल है। मेरी सीकर वासियों से अपील है कि वह भी सीकर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास करें। नगर परिषद और प्रशासन तो लगातार इस काम में लगा ही रहता है लेकिन आम जनता भी अपना दायित्व समझ कर सीकर को साफ सुथरा बनाएं जिससे कि शहर को अलग पहचान मिल सके।

आपको बता दें कि सीकर का नया जाट बाजार सर्किल मध्यप्रदेश में तैयार हुआ है। जो पूरा लोहे का बना हुआ है। जाट बाजार चौराहे पर मुख्य सर्किल लगाया गया है। इसके अलावा चारों कॉर्नर पर करीब 12 फीट ऊंची हेरिटेज लाइट भी लगाई गई है। गौरतलब है कि जाट बाजार सर्किल के रिनोवेशन की मांग को लेकर तेजा सेना लंबे समय से संघर्षरत थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget