झुंझुनूं : राजस्थान और हरियाणा पुलिस की मिटिंग:बॉर्डर इलाके पर ट्रांस क्राइम कंट्रोल करने के लिए बना प्लान

झुंझुनूं : राजस्थान और हरियणा बॉर्डर क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को रोकने और आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्रांस क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पिलानी थाने में आयोजित मीटिंग में चिड़ावा सर्किल के पिलानी, चिड़ावा, सूरजगढ़, मंड्रेला और हरियाणा के लोहारू व सतनाली थानों के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

चिड़ावा डीएसपी शिवरतन सिंह गोदारा की पहल पर हुई क्राइम समन्वय मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु यही था कि बॉर्डर इलाके में ट्रांस क्राइम से कैसे निपटा जाए, इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस में आज कई मुद्दों पर आपसी सहमति बनी।

अब मिलेगा हरियाणा पुलिस से सहयोग

दरअसल, पुलिस विभाग में तालमेल ना होने से अपराधी एक राज्य से दूसरे राज्य में अपराध करके भाग जाते हैं। बैठक में फैसला हुआ कि बॉर्डर इलाके में क्राइम होने पर तुरंत नाकाबंदी की जाएगी। हरियाणा से कोई अपराधी क्राइम करके राजस्थान में आता है तो सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस तुरंत नाकाबंदी करेगी और अपराधी को पकड़ कर हरियाणा पुलिस को सुपुर्द करेगी और राजस्थान से कोई अपराधी क्राइम करके हरियाणा जाता है तो हरियाणा पुलिस उसे राजस्थान पुलिस को सुपुर्द करेगी।

कई बार बॉर्डर इलाके में हुई आपराधिक वारदातों में दोनों राज्यों की पुलिस में तालमेल का अभाव साफ नजर आया था। ऐसे में यह क्राइम मीटिंग अपराधियों की धरपकड़ में तेजी के रूप में देखी जा सकती है। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की बैठकें दोनों राज्यों के बॉर्डर थाना पुलिस के बीच होती रही हैं।

झुंझुनू एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर हुई बैठक में चिड़ावा डीएसपी शिवरतन सिंह गोदारा ने क्राइम समन्वय को लेकर कहा कि आपसी तालमेल से राजस्थान और हरियाणा पुलिस विभाग को बॉर्डर इलाके में क्राइम कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

बैठक में लोहारू डीएसपी अशोक कुमार, पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा, चिड़ावा थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव, सूरजगढ़ थानाधिकारी रविन्द्र कुमार, मंड्रेला थानाधिकारी सत्यनारायण, लोहारू थानाधिकारी विद्यानंद, सतनाली थानाधिकारी रामलखन मौजूद रहे। बैठक में दोनों तरफ के वांछित अपराधियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget