जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने आज लोहिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल चिड़ावा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सूरजगढ़ श्रवण कुमार थे । विशिष्ट अतिथि के रुप में मंच पर प्रधान बुहाना हरि किशन यादव, पूर्व प्रधान सूरजगढ़ शेर सिंह नेहरा, समाज सेवी शीशराम हलवाई, जगबीर सिंह यादव विराजमान थे।
राम सिंह नेहरा, जगपाल सिंह यादव, अभय सिंह बडेसरा, प्रदीप नेहरा व स्कूल समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में स्कूल प्रशासन ने कक्षा 12 विज्ञान में राजस्थान टॉप करने वाले होनहार छात्र अंशुमन सिंह को ₹100000 का नगद पुरस्कार तथा सैकड़ों छात्र छात्राओं को आकर्षक इनाम प्रदान किए।
इस अवसर पर बोलते हुए समारोह अध्यक्ष राजेन्द्र भाम्बू ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों के जुड़ाव से व्यक्ति निर्माण के साथ देश का निर्माण संभव है। उन्होंने पारितोषिक प्राप्त करने वाले सभी होनहार विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को विधायक श्रवण कुमार, हरिकिशन यादव, शीशराम हलवाई, शकुंतला ने भी संबोधित किया ।
संस्था निदेशक जगपाल सिंह यादव ने स्वागत भाषण दिया । चेयरमैन राम सिंह नेहरा ने सभी का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । हास्य रस के प्रख्यात कवि हरीश हिंदुस्तानी ने उपस्थित जनसैलाब को गुदगुदा ते हुए सुंदर कविताएं प्रस्तुत की । समारोह का प्रभावी संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया व कन्हैयालाल लाठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में चिड़ावा, लोदीपुरा, लाखू सहित विभिन्न गांवों के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।