झुंझुनूं-सूरजगढ़ : मण्डी रेस्ट हाउस सूरजगढ़ में होने वाले योग एवं संस्कार शिविर का समापन जून  19 को होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : समापन समारोह की अध्यक्षता सूरजगढ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती कविता गोदारा करेंगी व मुख्य अतिथि दानवीर, समाज सेवी,गीतांजलि ज्वैलर्स के चैयरमेन शिवकरण जानू होंगे। शिविर के संरक्षक वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेवसिहं खरड़िया ने बताया कि प्रातः नो बजे होने वाले समापन समारोह में सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिभाओं और विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया जायेगा। युवाओं द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा। आसन, योग के साथ ही छाती पर पत्थर तुड़वाना व गले से सरिये मोड़ना भी सम्मिलित है।

इस योग और संस्कार शिविर में योगाचार्या सुदेश खरड़िया प्रतिदिन दिन अपनी गुरू डाक्टर प्रितम सिंह खंगोई वह टीम के साथ बीस किलोमीटर चलकर आती हैं तथा युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही हैं। इसी बीच 17 जून 2023 को जयपुर में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालई संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget