सीकर-नीमकाथाना : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर 17 मई 2023 से निरंतर चल रहा है जल सेवा में एकादशी अमावस्या पूर्णिमा तथा अन्य अवसरों पर भामाशाह का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में आज 18 जून 2023 को भामाशाह हिमांशु शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा ने अपनी शादी के सालगिरह पर कथा प्रदीप कुमार सोनी पालम दिल्ली वालों की ओर से शरबत की व्यवस्था की गई स्काउट्स संख्या 56 रेंजर्स संख्या तीन ने सभी सवारियों गाड़ियों पर शरबत पिलाया स्टेशन पर यात्रियों को भी शरबत पिलाया स्काउट्स बाल्टी नागौर की थी सहायता से सभी सवारियों की शरबत से बोतले भरी सभी सवारियों ने वह यात्रियों ने शरबत का रसास्वादन किया।
भामाशाह व स्काउट्स समाजसेवियों की भूरी भूरी प्रशंसा की शरबत सेवा में राधेश्याम शर्मा, लालचंद सोनी, गिरधारी लाल डावर, दिलीप कुमार तिवारी, कैलाश शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, सत्यपाल यादव, छैल बिहारी जाखड़, रामचंद्र जाखड़, दामोदर प्रसाद ट्रेलर, रामजी लाल गोयल की सेवाएं रही।
स्टेशन पर ठंडा पानी वह शरबत बनाने के लिए भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण जांगिड़ के द्वारा आवश्यकता अनुसार बर्फ की सिल्ली आ प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं जल सेवा शिविर 21 जून 2023 तक चलेगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी।