मुंबई-महाराष्ट्र(नांदेड) : आंबेडकरवादी कार्यकर्ता अक्षय भालेराव और हिना मेश्राम छात्रा पर बलात्कार करके हत्या हुयी है दोषियो पर कडक कार्यवाही करने के लिये नागपूर मे संयुक्त नारे प्रदर्शन संपन्न

मुंबई-महाराष्ट्र(नांदेड) : आंबेडकरवादी कार्यकर्ता अक्षय भालेराव और हिना मेश्राम छात्रा पर बलात्कार करके हत्या हुयी है दोषियो पर कडक कार्यवाही करने के लिये नागपूर मे संयुक्त नारे प्रदर्शन संपन्न। महाराष्ट्र में नांदेड जिले के एक गाव मे आंबेडकरवादी कार्यकर्ता अक्षय भालेराव ने उस गाव मे पहिली बार आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम रॅली और अन्य रुप में लिया करके उस गाव के सवर्न जाती के लोगो के जवान ने अक्षय भालेराव के घर में घुसकर निर्दयी रुपसे उसकी हत्या कर दी. लेकीन अभीतक महाराष्ट्र की पुलिस द्वारा कोईभी व्यक्ती पर किसी भी प्रकार की कानुनी कार्यवाही नहीं की गयी. उसी तरह मुंबई के शासकीय लेडीज छात्रावास के सुरक्षा गार्ड कनोजिया द्वारा एक छात्रा हिना मेश्राम पर बलात्कार करके निर्घुण हत्या करके खुद आत्महत्या की है, लेकीन इस छात्रावास के वार्डन व अधिकारी पर कोई कानुनी कारवाही नहीं हुई।

इसलिऐ बुधवार 14 जून 2023 को शाम 5:00 बजे व्हेरायटी चौक, गांधी पुतला, नागपूर महाराष्ट्र में संयुक्त रुप से भव्य नारे प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया है. इस वक्त SUCI के कॉ. माधव भोंडे, CPI के कॉ. अरुण वनकर, CPIM के कॉ. विठ्ठल जुनघरे, JDS के रमेश शर्मा, AIRP के घनशाम फुसे ने कहा की महाराष्ट्र सरकार दोशीओंको बचाने का प्रयास कर रही है. अक्षय भालेराव के हत्यारोंपर कडी कारवाही करके फाशी की शिक्षा देनी चाहिये. उसी प्रकार मुंबई छात्रावास के वार्डन व अन्य संबंधित अधिकारी की न्यायालयीन जांच करनी होगी. पुरोगामी महाराष्ट्र में दलित, आदिवासी, व अन्य पिछडोंपर अन्याय बड रहे है इसलिऐ गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत इस्तिफा देने की मांग की गई।

इस वक्त कॉ. रविंद्र साखरे, डॉ. विलास सुरकर, कॉ. रवी टेंभुर्णे, कॉ. नंदिनी भोंडे, कॉ. जयश्री चहांदे, एकनाथ ताकसांडे, कॉ. रामेश्वर चरपे, संजय पाटील, कॉ. संजय सोनेकर, कॉ. प्रकाश अतकर, बापुराव बागडे, अॅड. अनिल काळे, अॅड. रमेश किचारे प्रा. राहुल मून आदी भारी संख्यांमे महिला-पुरुष कार्यकर्ता शाहीर थे।

माधव भोंडे संघठक रि.आ. लो.मो. 

29 Mar
69°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
52°F
2 Apr
72°F
3 Apr
67°F
4 Apr
69°F
29 Mar
69°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
52°F
2 Apr
72°F
3 Apr
67°F
4 Apr
69°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark