झुंझुनूं : कायम खां डे:कायम खां के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान, दादा नवाब कायम खां के शहादत दिवस पर किया रक्तदान

झुंझुनूं : कायमखानी काैम के संस्थापक कायम खां का 604वां शहादत दिवस यहां खेतड़ी महल में मनाया गया। सदारत करते हुए कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष उम्मेद खान गिडानिया ने कहा कि कायम खां की जिंदगी हम सब के लिए प्रेरणा स्त्राेत है। उन्हाेंने कहा कि कायम खां सभी जातियाें, समुदायाें काे साथ लेकर चलने वाले न्याय प्रिय शासक थे। आपसी सदभाव व सभी काे साथ लेकर चलने वाले थे। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कायम खां की जिंदगी के बारे में बताते हुए काैम के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कुरानखानी व फातेहाखानी कर मगफिरत की दुआ की। माैलाना आबिद ने अमन चैन की दुआ कराई। शमशाद खान जाबासर, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, असगर पहाड़ियान, सेवानिवृत्त प्रींसिपल अजीज खान, हैडमास्टर रजाक खान, शमशेर खान, नबी खान, जंगशेर खान, मास्टर फरियाद हुसैन, मुराद खान, माेहम्मद तालीब, जब्बार खान समेत अनेक लाेग थे।

बिसाऊ | महनसर में दादा नवाब कायम खां के शहादत दिवस पर मुस्लिम यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का विधायक रीटा चौधरी ने उद्घाटन किया। इसमें 65युवाओं सहित तीन महिलाएं डॉ. ज्योति, शाहिना, मदीना बानो के रक्तदान करने का दावा किया गया। विधायक ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और महनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों से मुलाकात कर अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर बिसाऊ नगर पालिका चेयरमैन मुश्ताक खान, महनसर के खानू खां, कांग्रेस नेता मुश्ताक खान, गोविंद खेतान, गफ्फार खान, बिसाऊ नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अयूब खान, पार्षद युसुफ खान, मनोनीत पार्षद मकसूद खान, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल सैनी, बीरबल मेघवाल, बीसीएमओ डॉ. राहुल सुमन, डॉ. उमर, डॉ. परवेज, चूरू जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ खान, चूरू विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सोहेल खान व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभकरण, इब्राहिम, हीरालाल सैनी आदि ने भाग लिया। शिविर में आए जनप्रतिनिधियों का प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। चूरू की शेखावाटी ब्लड सेंटर ने रक्त संग्रहण किया। गांगियासर में कायमखानी समाज ने जामा मस्जिद में दादा कायम खां का 603वां शहादत दिवस मनाया। कुरान शरीफ़ पढ़ी और दुआ ए मगफिरत की गई। इस मौके पर मस्जिद के सदर शोकत खान, बशीर खा, हाजी इशाक खा, सलेमुदीन खा, लियाकत खा, इब्राहिम खा, मोहिदीन खा, मकसूद खा, जाकिर खा, याकूब खा, एवं इकबाल खा इशाक खा, व युवाओं व बच्चों ने दुआएं मगफिरत में हिस्सा लिया।

18°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark