झुंझुनूं-खेतडी(गोठड़ा) : गोठड़ा में दिव्यांगों का ई-ट्राई साईकिल पाकर खिला चेहरा

झुंझुनूं-खेतडी(गोठड़ा) : गोठड़ा ग्राम पंचायत के महगांई राहत शिविर में तीन दिव्यांगों को सीएम सलाहकार डा. जितेंद्रसिंह ने ट्राई साईकिल वितरण की।

टाई साईकिल प्राप्त करने वाले कांसम अली ने बताया कि 13 साल पहले उसके पावं टूट गए थे, जिसके चलते वह बिना किसी के सहारे कही भी नही जा सकता था जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन आज राज्य सरकार ने ई-ट्राई साईकिल देकर यह समस्या दुर कर दी ।

21°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark