जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय शर्मा
झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : पचेरी कलां में शीतला माता मंदिर का शिलान्यास सर्व समाज के द्वारा किया गया। शीतला माता मंदिर की नींव खिरणी वाले बालाजी मंदिर के संत बाबा राजेंद्र नाथ व पचेरी कलां सरपंच सविता देवी के करकमलों द्वारा रखी गई। ग्रामीणों ने पंडित मुकेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में पूजा कर मंदिर की नींव रखी। शीतला माता मंदिर पर हर साल शीतलाष्टमी पर मेला भरा जाता है इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु धोक लगाकर ठंडे पकवानों का भोग लगाते है। शीतला माता मंदिर के भव्य नव निर्माण के लिए सर्व समाज ने सामूहिक रूप से आर्थिक योगदान देकर इसकी नींव रखी है।
शीतला माता के पुजारियों के यहां से सीताराम प्रजापत व किशनलाल प्रजापत ने बताया की करीब सैकड़ो सालो से शीतला माता मंदिर पर मेला भरा जाता है और लाखों लोग धोक लगाने आते है अभी मंदिर केवल करीब छ फिट में है और मेले पर धूप में लोगो के पैर जलते है और श्रद्धालुओ को काफी दिक्कत होती थी जिससे सभी समाज के लोगो ने मीटिंग रखी और मंदिर को बड़ा रुप देने का प्रयास किया जायेगा इसमें सभी समाज के लोग सहयोग कर रहे है।
इस मौके पर सूबेदार सीताराम कुमावत, डॉक्टर हनुमान प्रजापत रोशनलाल कुमावत, रती खान, रोहतास, भादरमल प्रजापत, जयपाल सिंह, किशनलाल, संदीप कुमावत, मुकेश शर्मा अलीपुर, पंच विकास शर्मा, राजू सिंह राजपूत, नरोतम शर्मा, राकेश कुमार, कैलाश प्रजापत, भवानी शर्मा, धर्मपाल जांगिड़, ईश्वर शर्मा, विनोद शर्मा, पवन शर्मा, घिसा राजपूत, लीलाधर खान, पवन शर्मा, गुलझारी प्रजापत, पंच प्रतिनिधी दुलीचंद आदि अनेक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।