झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ के बलवंतपुरा फाटक पर शनिवार को पलटा एक ट्रक अब तक यानी रविवार की शाम तक नहीं हटाया गया है। जिससे यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कार को बचाने के चक्कर में नमक के कट्टों से भरा ट्रक पलट गया था, जिसको अभी तक सड़क से नहीं हटाया गया है। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों ने बताया कि सड़क पड़े ट्रक के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अब तक नहीं हटवाया है। ट्रक मालिक ने ट्रक को हटवाना तो दूर नमक के कट्टे भी अभी तक नहीं निकाले है।
बलवंतपुरा फाटक महत्वपूर्ण पांइट हैं। यहां पर यातायात का काफी दबाव रहता है, लेकिन ट्रक पलटे दो दिन होने के बावजूद टोल प्रशासन व स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कभी भी भारी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि शनिवार को नवलगढ़ से झुंझुनूं की तरफ ट्रक जा रहा था। बलवंतपुरा फाटक के पास अचानक सामने से तेज गति से कार आ गई थी। कार को बचाने के चक्कर मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक में नमक के कट्टे भरे हुए थे, जो ट्रक पलटने के साथ सड़क पर नमक के कट्टे बिखर गए। हादसे में चालक को मामूली चोट आई थी ।