झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : सीएम अशोक गहलोत का झुंझुनूं दौरा:महंगाई राहत कैंप को लेकर लिया फीडबैक, बांटे गारंटी गार्ड

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे। वे खेतड़ी के बबाई गांव पहुंचे और सबसे पहले महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से भी कैंप को लेकर फीडबैक लिया। इसके साथ ही कैंप में आए लोगों से मुलाकात कर योजनाओं के बारें में बताया।

राहत कैम्प में सबसे पहले शांति व अहिंसा विभाग की महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से लगाई गई गांधी हेल्प डेस्क का अवलोकन किया। इस मौके पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने सीएम अशोक गहलोत को महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया। मुरारी सैनी ने शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से चल रहे कार्यों की जानकारी दी। सीएम अशोक गहलोत ने शांति व अहिंसा विभाग की ओर चल रही गतिविधियों के बारे में पूछा।

महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों से फीडबैक लेते सीएम अशोक गहलोत।
महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों से फीडबैक लेते सीएम अशोक गहलोत।

जिला प्रशासन की स्टॉल का किया अवलोकन

जिला प्रशासन की ओर से लगाई सभी स्टाॅल का अवलोकन किया गया। DFO आरके हुड्डा ने सीएम गहलोत को बताया कि झुंझुनू में बीड़ में जंगल सफारी शुरू की है। उन्होंने खेतड़ी के बंशियाल के जंगल में शुरू की गई जंगल सफारी की जानकारी ली। इसी तरह राहत कैंप में सभी विभागों की स्टॉल के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने अशोक गहलोत के सर पर हाथ फेरते हुए उनके द्वारा दी जा रही पेंशन की तारीफ की और कहा कि यह बुजुर्गों के लिए बहुत बड़ा सहारा है।

महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को बांटे गारंटी कार्ड।
महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को बांटे गारंटी कार्ड।
Web sitesi için Hava Tahmini widget