झुंझुनूं : पुलिस की सह पर जिले में ओवरलोड डम्पर बेरोक डोक चल रहे है। पुलिस बाकायदा डम्पर चालकों से बंधी तय कर रखी है। इसका खुलासा ACB में प्रकरण दर्ज होने के बाद हुआ है।
एसीबी की चूरू टीम ने पूरी जांच के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि एक डम्पर मालिक ने शिकायत दर्ज कराई कि इंटरसेप्टर वाहन पर झुंझुनूं में तैनात यातायात पुलिस का सिपाही विक्रम सिंह मोडा पहाड़ में जाने वाले डम्परों से बंधी मांगता हैं। नहीं देने पर ओवरलोड का भय दिखाकर जब्त करने की धमकी देता है।
रुपए मांगने की रिकॉर्डिंग है ACB के पास रुपए मांगने चूरू ACB में शिकायत की गई। ACB ने शिकायत की जांच की। इस दौरान सिपाही ने एक हजार रुपए भी लिए। रुपए मांगने की रेकॉडिंग भी एसीबी के पास मौजूद है। एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया, लेकिन शक होने के कारण वह पकड़ में नहीं आया।
ACB में मामला दर्ज
एसीबी सिपाही विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में लिखा कि विक्रम सिंह छह चक्का डंपर के एक हज़ार तथा दस चक्का डम्पर के हर माह पन्द्रह सौ रुपए बंधी के रूप में मांगता है। यह इंटरसेप्टर वाहन पर लम्बे समय से तैनात है। सिपाही के खिलाफ मोडा पहाड़ क्षेत्र में चलने वाले डम्परों से अवैध वसूली करने का आरोप है।
दो सो डम्पर रोज आते जाते है मोडा पहाड़
मोडा पहाड़ में हर रोज 2 सो डम्पर आते जाते है। मोडा पहाड़ में वर्तमान 20 से अधिक क्रेशर प्लांट है। इन प्लांटों में पत्थरों की पूर्ति उदयपुरवाटी, गुढ़ा और खेतड़ी की पहाड़ियों से होती है। मोडा पहाड़ और कान्हा पहाड़ बंद है। ऐसे में पुरा पत्थर बाहर से आ रहा है। इसके बाद चूरू, बीकानेर गंगानगर, दिल्ली तक मोडा पहाड़ से ही बजरी और रोड़ी आदि सप्लाई होती है। ऐसे में यहां से हर रोज 200 से अधिक डम्पर चलते है।