झुंझुनूं-खेतड़ी : चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा:सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपए लेकर हुए फरार, 4 दिन पहले ही परिवार गया था जयपुर

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के बाढा की ढाणी में बुधवार रात को चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पार कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

ग्रामीण गोविंद सिंह ने बताया कि गांव के रोहिताश पुत्र अमर सिंह अपने परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं। वह कुछ दिनों से गांव आए हुए थे तथा चार दिन पहले ही घर का निर्माण कार्य करवा कर वापस जयपुर गए थे। रात को मकान को सुना देख कर चोरों ने चोरी की वारदात कर डाली। चोरी की वारदात करने आए अज्ञात लोगों ने घर से लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। इसके बाद चोरों ने जब दूसरे मकान में चोरी का प्रयास किया तो परिवार के सदस्यों की आंख खुल गई तो उन्होंने शोर शराबा किया। शोर शराबा होने पर चोर खिड़की तोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पीड़ित रोहतास सिंह को दी गई तो वह जयपुर से आकर घर पहुंचे और घर में रखे सामान की तलाशी ली तो सामने आया कि अज्ञात चोर उनके घर से करीब दस तोला सोना, चांदी के जेवरात व 25 हजार रुपए नगद पार कर ले गए।

बाढा की ढाणी में बुधवार रात को चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बाढा की ढाणी में बुधवार रात को चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस दौरान चोर घर में रखें सारे सामान को भी बिखेर दिया। चोरी की घटना होने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा वारदात की सूचना खेतड़ी नगर पुलिस को दी गई। सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल का मौके पर मुआयना किया गया।

थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बाढ़ा की ढाणी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसमें संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित की ओर से रिपोर्ट देने के बाद चोरों के खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget